दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज सिविल डिफेंस वालंटियर और बस मार्शलों को लेकर बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि बस मार्शलों की मेहनत रंग लाई है। बस मार्शलों को चार माह की नौकरी दी जा रही है।
एलजी ने सीएम आतिशी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने वायु प्रदूषण को लेकर सिविल डिफेंस वालंटियर्स की नियुक्ति से संबंधित मुद्दे पर मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। उपराज्यपाल ने लिखा है कि डीपीसीसी ने पर्याप्त प्रवर्तन तंत्र की कमी के बारे में जानकारी दी है, जो सीएक्यूएम और राज्य सरकार तथा अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा लागू किए गए। जो 31 अक्टूबर 2023 तक लगे हुए थे, चार महीने की अवधि के लिए और उन्हें वायु प्रदूषण शमन गतिविधियों के लिए लगाएं।
फिर से वॉलंटियर्स की बहाली का आदेश
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक नवंबर 2024 से आगामी चार महीनों के लिए शहर में वायु प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से वॉलंटियर्स की पुनः नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि वे उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए इन वॉलंटियर्स की भविष्य में स्थायी नियुक्ति के लिए एक ठोस योजना तैयार करें, ताकि इन्हें भविष्य में फिर से गुमराह न किया जाए और उनकी आजीविका प्रभावित न हो।
उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि दिल्ली सरकार द्वारा सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की नियमित नियुक्ति के लिए बनाई जाने वाली योजना में उनकी नियुक्ति के विवरण, बजटीय प्रावधान, वित्तीय अनुमोदन, पदों का सृजन और एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षण नियमों का ध्यान रखा जाना चाहिए, जो सिर्फ मीडिया में की गई एक घोषणा भर न बन कर रह जाए।