मुजफ्फरनगर: भाकियू की जिला कार्यकारिणी भंग, ट्रैक्टर-ट्रॉली वाले बनाए जाएंगे पदाधिकारी

मुजफ्फरनगर जनपद में भाकियू ने जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि विभिन्न पदों के लिए ऐसे कार्यकर्ता आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और 15 सदस्यों की टीम हो। संगठन के धरने प्रदर्शन में पहुंचने का समय भी हो।

ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ 15 लोगों की टीम होना अनिवार्य
शुक्रवार को जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी और तहसील कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग की गई हैं। भविष्य में पुनर्गठित होने वाली जिला, ब्लॉक व तहसील कार्यकारिणी में केवल वही कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन कर सकता है, जिस पर संगठन के कार्यक्रमों व धरना प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए स्वयं का ट्रैक्टर–ट्राॅली व कम से कम 15 लोगों की अपनी टीम हो।

भविष्य में पदों के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास संगठन के कार्यक्रमों में रात्रि में रुकने का समय होना भी अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here