मुजफ्फरनगर: बिजली चोरी रोकने को विद्युत विभाग की जबरदस्त छापेमारी

मुजफ्फरनगर। विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय मुजफ्फरनगर के अधिशासी अभियंता अनूप सिंह के नेतृत्व में विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय मुजफ्फरनगर के अंतर्गत इस माह में विद्युत चोरी रोकने एवं बकाया वसूली का महा अभियान बड़े जोर शोर से चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 5000 रुपए उपभोक्ताओं पर 14 करोड़ की बकाया राशि है |

जिसमें से अब तक 2500 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर लगभग 3:30 करोड़ की राजस्व वसूली की जा चुकी है तथा 150 व्यक्तियों पर विद्युत चोरी में एफ आई आर भी दर्ज की जा चुकी है, खंड के अंतर्गत लगातार विजिलेंस टीम व पुलिस विभाग की टीम की मदद से बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं तथा विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

आज भी सुजुडू, कुंगरपटटी, इमामबाड़ा, न्याजूपुरा, रामपुरम, मिमलाना, प्रेमपुरी में विद्युत चोरी रोकने व बकाया वसूली का अभियान चलाया गया, जिसमें 560 उपभोक्ताओं से 25 लाख जमा कराये व विद्युत चोरी कर रहे लोगों के विरुद्ध 55 एफआईआर कराई। सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत चोरी ना करें एवं अपना विद्युत बिल इस माह जमा कर दें जिससे आपको किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो व 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here