वकील और पुलिसकर्मी का राजस्थान में कांड, चला रहे थे ‘अपहरण गैंग’

राजस्थान के झुंझुनू जिले की बिसाऊ थाना पुलिस ने अपहरण और लूट करने वाले एक गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए छह आरोपियों में से दो मेरठ पुलिस के सिपाही और एक पेशे से वकील है, जो इस गिरोह का संचालन कर रहे थे. आरोपी खुद को यूपी पुलिस की एसओजी टीम का अधिकारी बताकर लूटपाट और अपहरण की घटना को अंजाम दिया करते थे. आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान मेरठ पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रिंकू सिंह गुर्जर और भावनपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अमित खटाना के तौर पर हुई है.

राजस्थान बिसाऊ थाने की पुलिस ने अपहरण कर लूटपाट करने वाले छह लोगों को गांगियासर तिराहे से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी एक गिरोह का संचालन कर रहे थे, जिसमें वह लोगों का अपहरण कर उनसे लूटपाट किया करते थे. पकड़े गए छह आरोपियों में यूपी पुलिस के दो जवान भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यही दोनों सिपाही गिरोह को मुख्यतौर पर संचालन कर रहे थे. आरोपी खुद को एसओजी टीम का अधिकारी बताकर कपड़े बेचने वाले दंपती समेत चार लोगों अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने सभी आरोपी को दबोच लिया.

रोडवेज बस से किया अपरहण

पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिंकू सिंह गुर्जर (32) निवासी गौतमबुद्धनगर, मीनू रानी (27) निवासी विजय नगर गाजियाबाद, अनुज नागर (28) निवासी दिल्ली, अमित कुमार खटाना (38) निवासी कुतुबशेर सहारनपुर, मुनकाद (55) निवासी हसनपुर हापुड़ और वकील आकाश शर्मा (28) निवासी मेरठ कंकरखेड़ा के तौर पर हुई है. पुलिस को गिरोह के बारे में उस समय पता चला, जब आरोपियों ने चूरू से झुंझुनू आ रही एक रोडवेज बस से बुलंदशहर निवासी जाखिया समेत पांच लोगों का अपहरण कर लिया.

पुलिस ने बरामद की गन और हथकड़ी

अपहरण के बाद बस में सवार एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस दी. घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्लान बनाया और फिर गांगियासर तिराहे पर नाकाबंदी कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास पुलिस को एक हथकड़ी, दो गन और होलस्टर बरामद हुए हैं. पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here