एनसीपी शरद गुट की दूसरी सूची जारी, 22 उम्मीदवारों के नामों का एलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी शरद गुट ने दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। बीड से संदीप क्षीरसागर, नासिक पूर्व से गणेश गीते और पिंपरी से सुलक्षणा शीलवंत को टिकट दिया गया है। एनसीपी शरद के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि अब तक दो सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्र से जीत हासिल करेंगे। 

सीट बंटवारे को लेकर अब नहीं होगी कोई बैठक
महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के मुद्दे पर जयंत पाटिल ने कहा कि अब कोई बैठक नहीं होनी है। सभी चर्चाएं फोन पर हो रहीं हैं। कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी सभी 90 सीटों पर लड़ रही हैं। किसी की दो-तीन सीट ज्यादा और कम हो सकती हैं। बता दें कि एनसीपी से इससे 24 अक्तूबर को पहली सूची जारी की थी। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम थे।

ये है उम्मीदवारों की सूची

सीटउम्मीदवार 
एरंडोलसतीश अन्ना पाटिल
गंगापुरसतीश चव्हाण
शाहपुरपांडुरंग बरोरा
परांडाराहुल मोते
बीडसंदीप क्षीरसागर
अरवीमयूरा काले
बगलानदीपिका चव्हाण
येवलामाणिकराव शिंदे
सिन्नारउदय सांगले
डिंडोरीसुनीता चारोस्कर
नासिक पूर्वगणेश गीते
उल्हासनगरओमी कलानी
जुन्नारसत्यशील शेरकर
पिंपरीसुलक्षणा शीलवंत
खड़कवासलासचिन दोडके
पार्वतीअश्विनी ताई कदम
अकोलेअमित भांगरे
अहिल्या नगर शहरअभिषेक कलमकर
मालशीरसउत्तमराव जानकर
फलटनदीपक चव्हाण
चांदगढ़नंदिनी ताई भाबुलकर कुपेकर
इचलंकरजीमदन करांडे

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में होंगे चुनाव
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here