महाराष्ट्र के लिए बीजेपी की 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट रमेश कराड को मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस ने दिग्गज नेता विलासराव देशमुख के बेटे धीरज विलासराव देशमुख को मैदान में उतारा है. इस सीट पर लड़ाई अब रमेश कराड और धीरज देशमुख के बीच देखने को मिलेगी.

पार्टी ने धुले ग्रामीण से भदाणे. मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने वाशिम सीट से श्याम रामचरणजी खोड़े, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी सूची की खास बात यह है कि इसमें पार्टी की ओर से मुंबई से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है.

किसे कहां से मिला टिकट?

पार्टी ने धुले ग्रामीण से राम भदाणे से, मलकापुर से चैनसुख संचेती, अकोट से प्रकाश शृंखला, अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, वाशिम से श्याम खोडे, मेलघाट से केवलराम काले, गढ़चिरौली से मिलिंद नरोटे, राजुला से देवराम भोगले, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल सहारे, वरोरा से करण देवताले, नासिक सेंट्रल से देवयानी फरांडे को मैदान में उतारा है.

वहीं, विक्रमगढ़ से हरिश्चंद्र भोये, उल्हासनगर से कुमार आयलानी, कलम से रवीन्द्र पाटिल, खडकवासला से भीमराव तपकीर, पुणे छावनी से सुनील कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत रासने, लातूर ग्रामीण से रमेश कराड, सोलापुर सिटी सेंटर से देवेन्द्र कोठे, पंढरपुर से समाधान अवताडे, शिराला से सत्यजीत देशमुख, जाट से गोपीचंद पडलकर को उम्मीदवार घोषित किया है.

Mh Bjp Second List
Mh Bjp Second List01

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों के बीच 276 सीटों पर बातचीत पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भी करीब 12 सीटों पर चर्चा और उम्मीदवारों के नामों को तय किया जाना बाकी है. जैसे-जैसे सीटों पर बात पूरी हो रही है वैसे-वैसे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी हो रहा है.

गठबंधन में बीजेपी 155-156 सीट पर लड़ सकती है चुनाव

चर्चा है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से करीब 155-156 सीट पर मैदान में उतरेगी. वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना 82-83 और अजित पवार गुट की एनसीपी 50-51 सीट पर चुनाव लड़ेगी. अगर यह फॉर्मूल सही रहा तो फिर बीजेपी की ओर से अभी करीब 35 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here