यूपी: 30 अक्तूबर से 15 नवंबर तक पूरी तरह से कटौती मुक्त हुआ प्रदेश

प्रदेश में दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए 15 नवंबर तक बिजली कटौती नहीं की जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उपभोक्ताओं के फोन जरूर उठाएं।

पावर काॅर्पोरेशन के अध्यक्ष डाॅ.आशीष कुमार गोयल ने बताया कि अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता बरकरार है। उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सभी वितरण निगमों में कंट्रोल रूम क्रियाशील किया गया है। काॅर्पोरेशन मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जहां भी समस्या आएगी, उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर कटौती संबंधी शिकायतें कर सकते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कटौती किसी भी कीमत पर न की जाए। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में तत्काल पूरी टीम जुट आए और आपूर्ति बहाल कराएं। इसके लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की व्यवस्था की गई है।

बिजली कटौती को लेकर हकीकत और दावों में अंतर

UP: State completely power cut free from 30 October to 15 November, electricity will be available everywhere i

धनतेरस व दीपावली पर्व के मौके पर बिजली कटौती को लेकर लेसा अधिकारियों के दावे और हकीकत में काफी अंतर है। मंगलवार को शडडाउन की बिना किसी सूचना के सरयू एनक्लेव सोसायटी अवध विहार योजना में बिजली कटौती की गई। इससे यहां अलग-अलग टॉवर में रह रहे करीब पांच हजार लोग 9 घंटे तक बिना बिजली के परेशान रहे। इस दौरान लोगों ने फोन भी किया लेकिन, किसी अधिकारी का फोन नहीं उठा।

सरयू एनक्लेव की अध्यक्ष मीना सिंह ने बताया मंगलवार को दोपहर 12:00 से लेकर रात 9:00 तक बिजली नहीं आई। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को फोन किया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होने बताया कि इसी तरह से सोमवार को भी यहां बिना किसी सूचना के बिजली कटौती की गई थी।

इसके अलावा बिजनौर स्थित शारदा नगर विस्तार उपकेंद्र अंतर्गत चन्द्रावल फीडर के नटकुर, चन्द्रावल, बिजनौर सहित दर्जनों गांवों की करीब एक घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं अलीगंज के बिधिया टोला, चौधरी टोला, मेहंदी टोला, ततारपुर साहित आस पास के इलाके में बिजली की आवाजही दिनभर बनी रही, चौक, गोमतीनगर विस्तार के विराज खंड, विराम खंड में करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जबकि लेसा के अधिकारियों का दावा है कि बिना किसी सूचना के कटौती कहीं नहीं हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here