दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर की थमी रफ्तार, हाईवे से लेकर अंदरूनी सड़कें जाम

दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर ट्रैफिक जाम से थम सा गया। धनतेरस पर मंगलवार शाम से देर रात तक हाइवे से लेकर शहर की आंतरिक सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला। दिल्ली से लेकर एनसीआर में आने वाले शहरों तक में यही हाल देखने को मिला। दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों जैसे करोल बाग, दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी), सराय काले खां, आश्रम मार्ग आदि मार्गों पर हालात और भी खराब नजर आए। ट्रैफिक की रफ्तार थम गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

People troubled by traffic jam in Delhi NCR before Diwali

ग्रेटर नोएडा में ताज हाईवे पर एक्जोटिका यूटर्न के पास लगे भीषण जाम के कारण लोग जाम में फंसे। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यूटर्न के पास सड़क संकरी होने के कारण ट्रैफिक की रफ्तार थम गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। 

People troubled by traffic jam in Delhi NCR before Diwali

यह जाम खासकर ऑफिस से घर लौटने वाले लोगों के लिए कठिनाई का सबब बना, क्योंकि उन्हें अपनी मंजिल पर पहुंचने में घंटों की देरी हुई। जाम के कारणों में सड़क पर वाहनों की अत्यधिक संख्या शामिल होना रहा। धनतेरस के करना बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों में परिवार को साथ लेकर खरीदारी के लिए शॉपिंग और बाजार पहुंचे।

People troubled by traffic jam in Delhi NCR before Diwali

इस कारण यूटर्न पर वाहनों का बार-बार रुकना भी ट्रैफिक जाम की प्रमुख वजह बनी। कई लोग इस समस्या को लेकर नाराज दिखे और ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की। धनतेरस के कारण यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया था, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति न बने और लोगों को सुगम आवागमन मिले। बावजूद शाम को व्यस्त समय में चार बजे से त्योहार के कारण भारी संख्या में लोगों के वाहनों के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचने के कारण जगत फार्म आदि जगह जाम रहा। 

People troubled by traffic jam in Delhi NCR before Diwali

शाम को तिलपता गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट यथार्थ हॉस्पिटल के पास भी जाम लगा। जाम में फंसे लोगों ने एक्स पर फोटो शेयर करने के साथ ट्रैफिक पुलिस को टैग कर शिकायत की। वहीं कई लोग परिवार के साथ अपने मूल निवास स्थान जाने के लिए भी निकले इस कारण सड़कों पर भीड़ रही। पैदल यात्रियों की भी संख्या अधिक रही। फुट ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण लोग सड़क पार करने में परेशानी हुई। इस कारण भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई इलाकों में जाम रहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here