इस्राइल की नौसेना ने हिजबुल्ला के एक और कमांडर को पकड़ा, की जा रही पूछताछ

हिजबुल्ला को लगातार कमजोर करने के अपने मिशन में लगी इस्राइल की नौसेना ने अब उसके एक और कमांडर को पकड़ लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइल की नौसेना ने कमांडर से हिजबुल्ला के हमलों की तैयारी और मिशन के बारे में पूछताछ की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने इस कार्रवाई में संलिप्तता से इन्कार किया है।

एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइल की नौसेना ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्ला के कमांडर इमाद अम्हाज को पकड़ा। बताया जाता है कि अम्हाज से हिजबुल्ला के नौसैनिक अभियानों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अम्हाज लेबनानी नौसेना में भी काम करता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस कार्रवाई में लेबनान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में शामिल जर्मन सैनिक भी मौजूद रहे। 

वहीं संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने इस्राइल नौसेना की ओर से की गई कार्रवाई में शामिल होने से इन्कार किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने कहा कि लेबनान में किसी के अपहरण या किसी कानून के उल्लंघन में UNIFIL की कोई संलिप्तता नहीं है। ऐसी अफवाहों से शांति सेनाएं खतरे में पड़ जाती हैं। 

इस्राइल-हिजबुल्ला के बीच जंग क्यों है 
लेबनान में मौजूद सशस्त्र गुट हिजबुल्ला इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में हमास का साथ दे रहा है। इसे लेकर इस्राइली और हिजबुल्ला के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इस्राइली ने युद्ध के नए चरण की ऐलान किया है जिसका उद्देश्य हिजबुल्ला को सीमा से पीछे धकेलना है, ताकि उत्तरी इस्राइली से विस्थापित हजारों लोग वापस लौट सकें। लेबनान में लगातार इस्राइली हमले हो रहे हैं हमलों में हिजबुल्ला के प्रमुख नसरल्ला समेत कई बड़े नेताओं की मौत हो चुकी है। हिजबुल्ला का गठन ईरान के समर्थन से हुआ था और इसके ईरान के साथ वित्तीय और सैन्य संबंध भी हैं। हिजबुल्ला उस संगठन का हिस्सा है जिसे ईरान अपने ‘विरोध की धुरी’ कहता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here