महाराष्ट्र में ‘किंगमेकर’ बनेंगे अजीत पवार… नवाब मलिक का दावा

जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गई हैं. इसी क्रम में एनसीपी (अजित पवार) नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर के उम्मीदवार नवाब मलिक ने सरकार को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनावी प्रतिस्पर्धा काफी कठिन है, और यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि बहुमत की सरकार किसकी बनेगी. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में तीन-तीन पार्टियों का गठबंधन है, और ऐसे में अजीत पवार सरकार के गठन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. आगे उन्होंने कहा 2019 में भी हमने देखा कि कौन किसके साथ था और किसने किसका साथ छोड़ा, क्या किसी ने इसकी भविष्यवाणी की थी?

मलिक ने कहा चुनावी परिणाम के समय कुछ भी हो सकता है और अजीत पवार इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते कि अजीत पवार महाराष्ट्र में ‘किंगमेकर’ की भूमिका में होंगे.

बेटी को लेकर क्या बोले मलिक?

अपनी बेटी सना मलिक की उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि वह एक शिक्षित महिला हैं. उन्होंने आगे कहा कि आम धारणा के विपरीत, मुस्लिम महिलाएं भी शिक्षित और समर्थ होती हैं. सना एक आर्किटेक्ट और वकील हैं और बीते पांच सालों से लोगों के बीच सक्रिय हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि सना बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगी. बता दें कि फरवरी 2022 में नवाब मलिक को कथित रूप से मनी-लॉन्ड्रिंग केस के तहत गिरफ्तार किया गया था और अभी वे मेडिकल आधार पर जमानत पर हैं.

नेताओं में है असंतोष

वहीं महायुति में शामिल घटक दल उनकी इस उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं, और बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उनके चुनाव लड़ने पर असंतोष व्यक्त कर चुके हैं. इस बार विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here