गोरखपुर: धारदार हथियार से रेती गर्दन, खून से लथपथ मिले शव

गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में अलग-अलग जगहों पर हत्या कर फेंके गए दो शव मिले। जिससे इलाके में सनसनी मच गई। रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले ने कहा नंबर एक निवासी अनिल गुप्ता (35) का शव घर से थोड़ी दूर पर खून से लथपथ हालत में बुधवार सुबह सड़क किनारे मिला।

शव देखकर लग रहा था कि गर्दन किसी धारदार हथियार से रेती गई है। इसी तरह दूसरी घटना में नुरूद्दीन चक संझाई स्थित सूखे हुए तालाब में उसी गांव के काली चरण (40) का शव मिला। दोनों ही घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Two people were murdered in Chiluatal area of Gorakhpur

कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता के परिजनों ने बताया कि रात में दुकान बंद कर 11 बजे अकेले ही वो घर के लिए निकला था। इस दौरान फोन पर बात हुई तो बोला थोड़ी देर में आ जाउंगा। इसके बाद एक बार फिर छोटे भाई ने फोन किया तो बोला बस आ रहा हूं।

रात 12 बजे के बाद से फिर फोन उठना बंद हो गया। सुबह गांव के एक किनारे नाले में डूबी लाश देखकर लोगों ने पुलिस और आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर छोटा भाई पहुंचा तो उसने शव की पहचान अनिल गुप्ता के रुप में की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here