लखनऊ में छठ पूजा पर 7 नवंबर को अवकाश घोषित

उत्तर प्रदेश। लखनऊ जिला प्रशासन ने छठ पूजा पर्व के अवसर पर लखनऊ में 7 नवंबर 2024 गुरुवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी लखनऊ के अनुमोदन पर यह अवकाश मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट आर्डर्स के पैरा-247 (सी) के अंतर्गत दिया गया है। यह अवकाश लखनऊ जनपद के सभी सरकारी और गैर- सरकारी संस्थानों पर लागू होगा। इस संबंध में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश भी जारी कर दिया है।

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने छठ महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि छठ पर्व महिलाओं के लिए कठिन व्रत है। दो दिनों तक महिलाएं निर्जला रहकर भगवान सूर्य की उपासना करती हैं। ऐसे में इस पर्व पर अवकाश घोषित करना लोकहित में जरूरी है। प्रभुनाथ राय ने इसको लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी।

गौरतलब है कि, छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाला एक प्रमुख हिंदू त्योहार है। इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से होती है और सप्तमी पर इसका समापन होता है। इस साल 2024 में छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर को खत्म होगी। इस दिन शाम को संध्या अर्घ्य और सुबह को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन होगा।

इन प्रमुख घाटों पर होगी पूजा

महानगर – निशातगंज, खाटू श्याम मंदिर घाट

गौतमपल्ली- गोमती बैराज

कैंट- पिपराघाट

बीकेटी- मां चंद्रिका देवी घाट

ठाकुरगंज – गऊघाट, कुड़िया घाट

वजीरगंज- लल्लू मल घाट, शहीद स्मारक

हसनगंज – हनुमान सेतु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here