बागपत में मैक्सिको की बिम्बो बेकरी करेगी 550 करोड़ का निवेश, 99 बीघा जमीन खरीदी

बागपत। जिले में निवेश करने के लिए विदेशी कंपनी ने आना शुरू कर दिया है। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर डौला गांव में बिम्बो बेकरी कंपनी ने 550 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए 17 किसानों से 99 बीघा जमीन खरीदी है। इसके लिए बुधवार को जमीन का बैनामा कराया गया। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

बिम्बो बेकरी की शुरुआत मैक्सिको से हुई थी। इसके बाद अमेरिका समेत कई देशों में कंपनी ने पैर जमाए। अब बागपत डौला गांव में उद्योग की स्थापना करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी ने किसानों से वार्ता होने के बाद बुधवार को जमीन का बैनामा कराया। किसानों से करीब 99 बीघा जमीन को 71 करोड़ 28 लाख रुपये में खरीदा है। कंपनी द्वारा उद्योग की स्थापना में करीब 550 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 

उद्योग की स्थापना होने के बाद करीब एक हजार युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। इससे बागपत की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने के साथ ही विकास बढ़ने की उम्मीद है। जमीन का बैनामा करने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से वार्ता कर उद्योग की जानकारी दी।

इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर सुभाष चंद्र अग्रवाल, आदित्य चमडिया, एचआर हैड मनोज चौधरी मौजूद रहे।

35 देशों में हैं कंपनी के उत्पाद
बिम्बो बेकरी के भारत के अलावा 35 देशों में उत्पाद हैं। कंपनी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। कंपनी के पास 100 से अधिक प्रकार के ब्रेड उत्पाद हैं और यह 13 हजार से अधिक अन्य खाद्य उत्पादों का उत्पादन करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here