अयोध्या: डिवाइडर से टकराई कार, फिर ट्रक ने रौंदा… हादसे में विधानसभा के विशेष सचिव की मौत

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है. यहां विधानसभा के विशेष सचिव की एक कार हादसे में मौत हो गई. हादसे के वक्त कार विशेष सचिव बृजभूषण दुबे (52) का बेटा चला रहा था. बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी. ओवरटेक करने के दौरान कार बेकाबू हो गई. फिर आगे जाकर डिवाइडर से टकरा गई. तभी सामने से एक ट्रक आ रहा था, वो कार को रौंदते हुए आगे निकल गया.

कार सवार बृजभूषण दुबे और उनका बेटा कृष्णा हादसे में घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने बृजभूषण को मृत घोषित कर दिया गया. बेटे को मामूली चोटें आई हैं. प्राथमिक इलाज के बाद कृष्णा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया- हादसा गुरुवार देर रात 1.30 हाईवे चौकी के पास हुआ है. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. बस्ती से लखनऊ जा रहे थे विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दुबे. तभी बीच रास्ते यह हादसा हो गया. बस्ती के ही रहने वाले थे विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दूबे. पुलिस ने बृजभूषण दुबे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here