बिजनौर में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

छह साल की बालिका को दो किशोर खंडहर हो चुकी मंडी समिति में ले गए और टॉयलेट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। हालत बिगड़ने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली देहात के एक गांव की रहने वाली महिला शुक्रवार को मंडी समिति के पास पशु चराने पहुंची थी। उसके साथ छह साल की बेटी भी थी। पशुओं के पास बेटी को छोड़कर महिला पास की एक दुकान पर चली गई। इसी बीच वहां दो किशोर आए और बच्ची को लोहा व कबाड़ बेचकर पैसे दिलाने का लालच देकर मंडी समिति के शौचालय में ले गए। आरोपियों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। उसके रोने पर किशोर भाग गए। 

बच्ची को तलाशती हुई मौके पर पहुंची मां उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गई। बच्ची की मां ने एक को नामजद करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने एक बाल अपचारी को गिरफ्तार करते हुए चालान कर दिया, जबकि दूसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 
 मामला अलग-अलग संप्रदाय का होने के कारण राष्ट्रीय हिंदू सेना के नेता ऋषि त्यागी संगठन कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। नगीना सीओ भरत सोनकर ने बताया कि एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here