‘चुनाव में ये हमें हराने के लिए सबकुछ करेंगे, लेकिन इन्हें जीतने नहीं देना’- केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव अभियान को मजबूत बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ महीने में दिल्ली के चुनाव हैं, ये लोग हमें हराने के लिए सबकुछ करेंगे, लेकिन हमें इन्हें जीतने नहीं देना और दिल्ली के कामों को थमने नहीं देना है।

 अभियान की शुरुआत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं। सभी कार्यकर्ताओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि आप देश में कहीं भी हो कुछ महीने के लिए सब छोड़कर आम आदमी पार्टी को दिल्ली जिताने के लिए जुट जाएं। पूरी पार्टी ने पिछले दो साल में बहादुरी, साहस और सूझबूझ से सारी कठिनाइयों का सामना किया और हम परिवार के रुप में और मजबूत हुए हैं। केजरीवाल ने आप से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 7277972779 और वेबसाइट phirlayengekejriwal.com जारी की है। 

केजरीवाल ने आगे कहा कि आजादी के 75 साल बाद इस देश ने पहली बार राजनीति में जनता से जुड़े स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें जैसे मुद्दों की बात सुनी है। आम आदमी पार्टी देश की अकेली उम्मीद है, लोगों ने पहली बार देखा है कि अगर सरकार ईमानदार हो जाए तो क्या कुछ नहीं हो सकता। कभी निराशा या गुस्सा आए तो भगवान राम या जिसे आप मानते हो, उसका नाम लेना, मुझे पूरी उम्मीद है जीत आपकी ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here