दिल्ली: बेटे ने मां की कर दी बेरहमी से हत्या, कनाडा जाने से किया था मना

दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने खुद अपने पिता को फोन कर घर बुलाया. उसने मां की हत्या करने की बात कही और उनसे माफी मांगी. उसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मां की हत्या धारदार हथियार से की थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कनाडा जाना चाहता था लेकिन परिजन उसपर शादी का दवाब डाल रहे थे.

बदरपुर में महिला की हत्या को 6 नवंबर की शाम में अंजाम दिया गया था. आरोपी बेटे ने धारदार हथियार से कई वार कर अपनी मां की जान ली थी. वह घर पर बार-बार कनाडा जाने की कहता था. घरवाले उसे मना कर देते थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक नशा करता था. उसकी उम्र 31 साल के करीब है. मृतक महिला की उम्र 51 साल बताई जा रही है. घटना बदरपुर इलाके के मोलरबंद गांव की है.

हत्या के बाद पिता को बुलाया

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का नाम गीता है. जबकि आरोपी बेटा कृष्ण कांत है. उसने तेज धार वाले हथियार से अपने मां के ऊपर कई वार किए. मां की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने अपने पिता को फोन कर घर बुलाया. फिर उनसे बोला छत पर ऊपर जा कर देखें. पिता ने जैसे ही ऊपर जाकर देखा तो उनकी पत्नी गीता खून से लथपथ पड़ी हुई थी. वह पड़ोसियों की मदद से महिला को लेकर अपोलो हॉस्पिटल पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

जाना चाहता था कनाडा

घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि वो कनाडा शिफ्ट होना चाह रहा था. लेकिन घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे. घर वाले पहले उसपर शादी करने का दबाव डाल रहे थे. इसी बात को लेकर मां और बेटे के बीच बहस हुई, जिसके बाद बेटे ने तेज धार वाले हथियार से बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है. घटना की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here