तेलंगाना में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 11 डिब्बे, 37 ट्रेंने हुईं रद्द

तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में मंगलवार रात एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा राघवपुरम और रामागुंडम के बीच हुआ। मालगाड़ी लोहे की कोइल लेकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जा रही थी। हादसे के कारण ट्रेन सेवाओं में भारी व्यवधान आया और 37 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। अन्य कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द, डायवर्ट या रीशेड्यूल कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और बहाली का काम जारी है।

दिल्ली-चेन्नई मुख्य लाइन पर ठप हुई सेवाएं
इस दुर्घटना का असर दिल्ली-चेन्नई मुख्य रेलवे लाइन पर पड़ा है। मुख्य मार्ग बाधित होने से दोनों दिशाओं में ट्रेनों का संचालन रुक गया। एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और यात्री ट्रेनों सहित कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं। हादसे के कारण बड़ी संख्या में यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि यात्रियों को त्वरित जानकारी मिल सके।

दुर्घटना के बाद रेलवे ने जांच शुरू की
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने त्वरित जांच शुरू कर दी है। रेलवे प्रशासन का मानना है कि यह हादसा तकनीकी समस्या के कारण हुआ हो सकता है। प्रशासन ने यह भी कहा कि ऐसे हादसों से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। रेलवे की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो और ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सके। अधिकारी मौके पर स्थितियों का आकलन कर रहे हैं और बहाली का काम तेजी से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here