दिल्ली के मंगोलपुरी में चाकूबाजी, पड़ोसी ने युवक पर ताबड़तोड़ किया वार

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक पर धारदार हथियार हमलाकर उसे घायल कर दिया गया. वहीं सरेआम हुई इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घायल युवक को इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले लड़कों पर ही चाकू मारने का आरोप है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, जिस लड़के पर हमला किया गया उसका नाम दीपक है. हमलावरों ने दीपक पर चाकू से हमला किया. एक साथ कई बार चाकू मारे जाने से दीपक बुरी तरह से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही गिर गया था. लोगों ने दीपक की मदद की और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. युवक पर हमला करने का आरोप पड़ोस के ही रहने वाले लड़कों पर लगा है.

मौके से आरोपी फरार

हमले में घायल दीपक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दीपक पर संजय गांधी अस्पताल के पास चाकू से हमला किया गया. हमलाकर दीपक को बुरी तरह से घायल करने के बाद आरोपी मौके फरार हो गए. वहीं आरोपियों के भागने का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी एक ई-रिक्शा में सवार हो कर भागते नजर आ रहे हैं.

नहीं हो सकी गिरफ्तारी

वहीं आपसी झगड़े के बाद आरोपी दीपक पर हमला करने की फिराक में थे. जानकारी के अनुसार दीपक पर आपसी रंजिश के चलते चाकू मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक युवक को चाकू मारे जाने का मामला सामने आया था. हालांकि उसकी हालत ठीक है. पीड़ित युवक मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था. उसी दौरान उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस होने के बाद आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here