बिजनौर ट्रिपल मर्डर: एक झूठ के चक्कर में दोस्त ने ही काटा याकूब और उसके मां-बाप का गला

मोहल्ला मिर्दगान की खलीफा कॉलोनी में हुई तिहरे हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मृतक याकूब के दोस्त नाजिम ने ही चोरी का सोना पाने के लिए इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। वारदात से पहले याकूब ने उसे चोरी का सोना होने की बात कही थी। इसके लालच में वह याकूब के घर चला गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना के समय पहनी हुई पैंट शर्ट और चप्पल बरामद की है।

Bijnor Triple Murder: Yakub and his parents' throats were cut by a friend to get the stolen gold

रविवार को मोहल्ला मिर्दगान की खलीफा कॉलोनी निवासी मंसूर उर्फ भूरा (60) पुत्र महबूब, उसकी पत्नी जुबेदा (59) और पुत्र याकूब (20) की हत्या कर दी गई थी। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त पेचकस, चाकू, ईंट बरामद की थी। घटना की जांच के लिए एसपी अभिषेक झा ने पांच टीम गठित की थीं।विज्ञापन

बुधवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि मंसूर के भाई गुलाम नबी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान आरोपी नाजिम उर्फ नाजू पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मिर्दगान का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को स्वाट टीम और पुलिस ने नाजिम को दबोच लिया।
 

पूछताछ में उसने बताया कि रविवार रात को पड़ोस में शादी थी। जहां डीजे पर डांस को लेकर याकूब के साथ उसकी धक्का मुक्की हुई थी। डीजे बंद होने के बाद दोनों बाहर आए और फ्लूड का नशा किया। नशे में याकूब ने शेखी बघारते हुए झूठ बोल दिया कि उसके पास चोरी का सोना है, जो घर पर रखा है। सोना चोरी करने के लालच में नाजिम उर्फ नज्जू, याकूब के घर चला गया और वारदात को अंजमा दिया।

सबसे पहले चाकू से काटा था जुबेदा का गला
नाजिम ने बताया कि याकूब के पिता मंसूर ने नशे की हालत में दरवाजा खोला था। दरवाजा खोलने के बाद मंसूर जाकर सो गया। याकूब और नाजिम ने घर में बैठकर खाना खाया। इसके बाद याकूब सो गया। उसने याकूब के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। पहले चाकू से जुबेदा का गला काटा। बाद में मंसूर की पेचकस और चाकू से हत्या कर दी।

याकूब के सिर में ईंट मारकर और चाकू से गला काटकर हत्या की। याकूब से झड़प होने पर नाजिम की शर्ट का एक बटन टूट गया था, जो घटनास्थल से बरामद हुआ। तीनों की हत्या करने के बाद उसने घर की तलाशी ली, लेकिन सोना नहीं मिला। इसके बाद वह दीवार फांदकर घर से बाहर आया और दोबारा नशा किया।

आरोपी की बहन ने धोए खून के धब्बे लगे कपड़े
हत्या के दौरान आरोपी नाजिम की शर्ट पर खून के धब्बे लग गए थे। इसे पहनकर ही वह अपने घर चला गया था। वह कपड़े उसकी बहन ने धोए थे। इसकी पुष्टि आरोपी की बहन ने की। साथ ही फील्ड यूनिट ने केमिकल के माध्यम से शर्ट और चप्पलों पर रक्त होने की पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here