दरगाह को लेकर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिया विवादित बयान

बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बागपत मे बड़ा बयान दिया है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि हिंदू दरगाह पर नहीं जाएं, क्योंकि दरगाह या मजार में जिहादी दफन हैं. इन्होंने महिलाओं पर जुल्म किया था और उन्हें जौहर के लिए मजबूर किया था. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में आने वालों का टेस्ट करने और मंत्र पढ़वाकर खतना की जांच करने की भी बात कही है.

बीजेपी विधायक ने यह भी कहा है कि मुस्लिम भी हिंदू देवताओं को मानते हैं और अरब मे मुस्लिम मकेश्वर महादेव जलाभिषेक करते हैं और जल्द ही यहां भी मौलवी जलाभिषेक करेंगे और भारत में सनातन का झंडा पहरेगा.

लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर दरअसल भाजपा के बागपत जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के यहां उनके बेटे की शादी रिसेप्शन के अवसर पर ककोर गंव में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.

बागपत के बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल

उन्होंने कहा कि दरगाह पर हिंदुओं को नहीं जाना चाहिए, जहां कोई एक ऐसा जिहादी मरा हुआ, दबा हुआ पड़ा हुआ है, नीचे उसे पर जाकर अगर हिंदू माथा पटकता है तो उससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि. आप देव महादेव, भगवान विष्णु, देवनारायण जी महाराज, हनुमान जी महाराज, हमारे यहां खाटू श्याम जी महाराज से लेकर जहां जाना चाहते हैं. जाएं, ईश्वर एक हैं, उसके रूप अलग हैं.

बीजेपी विधायक ने कहा कि लेकिन दरगाह के अंदर तो जेहादी दबे हुए हैं, जिन जिहादियों ने यहां दुराचार किया. बेटियों को जौहर करने के लिए मजबूर किया. दबे हुए हैं. उनके अंदर कीड़े पड़े हुए हैं. वहां पर कोई जाकर माथा पटक रहा है तो ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं है. अच्छी बात है मौलवियों ने कहा है तो हिंदुओं की आंख इस पर खुल गई. वहां न जाए हमारे पास खुद जो मुस्लिम हैं, गल्फ कंट्रीज में देव आदि देव भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं.

दरगाह को लेकर बीजेपी विधायक ने कही ये बात

बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मौलवी भी भगवान महादेव का अभिषेक करेंगे. पूरी दुनिया में सनातन का झंडा फरेगा, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आगरा में कलावा बांधकर के अंदर जाते हैं और वहां जाकर के टीका लगा करके लव जिहाद की घटना हो रही है.

उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा में तो कार्यकर्ताओं ने यह शुरू किया है जो लोग डाउटफुल हैं. उनको चेक करिए अगर वह मंत्र पढ़ सकते हैं तो ठीक है. मंत्र नहीं पढ़ पाते हैं तो उनको अंदर ले जाकर के तलाशी लेनी चाहिए, उनका खतना हुआ है कि नहीं? अगर खतना हुआ है और वह तिलक लगाकर अंदर घुस रहे हैं तो निश्चित रूप से दोषी हैं. उन के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. उनको पुलिस से पकड़वाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नेहरू-लियाकत के समझौते के आधार पर देश का बंटवारा हुआ है. हमारी मान्यताओं की संस्कृति का अपमान करेंगे. आज पाकिस्तान के हालात है कि सब लोग मस्जिद से रह रहे हैं, लेकिन यह जब मौलवी और यह जो कठमुल्ले लगातार बयान देते हैं यह बहुत बड़ी साजिश है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here