राजधानी दिल्ली में गैंगस्टरों द्वारा व्यापारियों/बड़े दुकानदारों को टारगेट करके उनके शॉप पर, बिजनेस सेंटर पर कई राउंड फायरिंग करके करोड़ों की रंगदारी मांगने के मामले के बाद दिल्ली पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन में जुटी हुई है। दो दिन में लगातार दो एनकाउंटर करके दिल्ली पुलिस ने अलग अलग गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बीती रात रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ के दौरान टिल्लू ताजपुरिया गैंग के एक शातिर बदमाश निहाल को गिरफ्तार किया है।
इस पर गोगी गैंग के अमित लाकड़ा की मुंडका में हुई हत्या का आरोप है। गिरफ्तार बदमाश के पैर में गोली लगी, उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बारे में स्पेशल सेल के वेस्टर्न रेंज की टीम को इंफॉर्मेशन मिली थी। उसके बाद इंस्पेक्टर संदीप डबास की देखरेख में एसआई अरुण दहिया, संदीप दहिया, धर्मेंद्र, एएसआई कर्मवीर, हेड कांस्टेबल नवीन, अभिमन्यु, प्रवेश, नवीन शर्मा, हरीश चिल्लर और कांस्टेबल राहुल की टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।
इससे पहले बुधवार सुबह स्पेशल सेल की टीम ने शाहबाद डेयरी इलाके में एक गैंग के एक बदमाश मोगली को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। उससे पहले मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट की टीम ने रात भर छापेमारी करके कई बदमाशों को हिरासत में लिया था। यह कार्रवाई देश और विदेश में बैठे गैंगस्टरों के सहयोगियों और उनके ठिकानों पर दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई थी।
गौरतलब है, की टिल्लू ताजपुरिया की हत्या 2023 में तिहाड़ जेल के अंदर कर दी गई थी। वह दिल्ली के अलीपुर गांव का रहने वाला था। उसपर चाकू से 40 बार वार करके हत्या की गई थी। उसपर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या का आरोप था। उसी का बदला लेने के लिए टिल्लू की हत्या मई महीने में की गई थी।