उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में आज सुबह मंडावर थानाक्षेत्र में एक खेत में मां बेटी के शव पड़े मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि मां और बेटी ने एकसाथ आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। बताया गया कि बेटे की प्रेमिका से शादी करने से नाराज मां और बेटी ने माैत को गले लगा लिया। वहीं बेटा अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया था। पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
परिजनों ने कहीं और तय की शादी, बेटे ने प्रेमिका को पहना दिया था मंगलसूत्र
जानकारी के अनुसार गांव शजादपुर निवासी रामपाल उर्फ मुन्नू सिंह के पुत्र गौरव की शादी हल्दोर क्षेत्र के एक गांव से तय हो चुकी थी। शादी तय होने से पहले ही गौरव का कहीं और प्रेम प्रसंग चल रहा था। गौरव अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया था।
बताया गया कि वह दिल्ली में है और उसने प्रेमिका से शादी कर ली थी। व्हाट्सएप स्टेटस परपर अपनी प्रेमिका को मंगलसूत्र पहनाया हुआ भी फोटो लगा रखा था। यह फोटो देखने के बाद से गौरव की मां और उसकी बहन बेहद नाराज थी।
गुरुवार को अचानक लापता हो गईं थीं मां-बेटी
गौरव की इस करतूत से परेशान होकर गुरुवार सुबह गाैरव की मां ऊषा देवी(50) पत्नी मुन्नू व बहन स्वाति(21) घर से लापता हो गई थीं। परिजनों व ग्रामीणों ने तलाश भी किया लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल पाया था।
आज सुबह खेत में मिले दोनों के शव
शनिवार को खेतों में चारा लेने गईं महिलाओं ने मां बेटी के शव पड़े देखे तो परिजनों को सूचित किया। वहीं सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि मां, बेटी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्मा हत्या कर ली है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों के लापता होने की कोई सूचना थाने में नही दी गई थी।