रेवाड़ी में ज्वेलर से लूटपाट के मामले में हुई पंचायत, 24 नवंबर तक का दिया अल्टीमेटम

रेवाड़ी के बावल के कटला बाजार में कोमल ज्वेलर की दुकान पर तीन बदमाशों द्वारा लूटपाट करने और गोली मारकर फरार होने के मामले में पंचायत हुई। पंचायत की अध्यक्षता बावल व्यापार संघ के प्रधान नरेश जैलदार ने की। इसमें किसान नेता रामकिशन, नगर पालिका के उप प्रधान अर्जुन व अन्य व्यापारी मौजूद रहे। सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर घटना की निंदा की और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

इस दौरान कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार बैठक में पहुंचे और उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों के करीब है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। कुछ देर बाद विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार पंचायत में पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह लगातार एसपी के संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने कार्यवाहक थाना प्रभारी से अभी तक क्या कुछ कार्रवाई हुई है, इसके बारे में जानकारी ली।

फिलहाल व्यापारियों का कहना है कि अगर 24 नवंबर तक बदमाश नहीं पकड़े जाते हैं तो इस पर 25 नवंबर को पंचायत होगी और बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि सोमवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने कोमल ज्वेलर की दुकान पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। मौके पर दो राउंड फायरिंग भी की गई थी, जिसमें एक गोली दुकानदार प्रीतम के बेटे हितेंद्र के पैर में लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here