बरेली में मालगाड़ी पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखे कंक्रीट के खंभे

उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई. आराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट का खंभा रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की योजना बनाई थी. इससे बरेली की ओर आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन पलटने से बची है. हालांकि, मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हुआ है. जबकि पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक बड़े हादसे को टाला है.

रेलवे के मुताबिक बरेली में सैंथल-भोजीपुरा स्टेशन के बीच किसी ने मालगाड़ी पलटने की साजिश की थी. यह घटना दिबनापुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुआ. मालगाड़ी दिबनापुर से बरेली की ओर आ रही थी. वहीं, दिबनापुर के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची और बड़ा हादसा टला. हालांकि, रेलवे ट्रैक पर रखे कंक्रीट का खंभे से इंजन को नुकसान पहुंचा है.

ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, इंजन को नुकसान

रेलवे के मुताबिक, दिबनापुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर जब मालगाड़ी गुजर रही थी, तभी पायलट ने इंजन से कुछ टकराने की आवाज सुनी. आनन फानन में लोको पायलट ने ट्रेन को रोका. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर तुरंत ट्रेन को रोक लिया और इस बड़ी साजिश को नाकाम किया. वहीं, इस साजिश का पता होते ही मौके पर रेलवे के अफसर पहुंचे.

हालांकि, मौके पर पहुंची रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत आगे की कार्रवाई कर मालगाड़ी को रवाना किया. वहीं, प्रशासन ने इस मामले में शिकायत दर्ज आगे की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने हाफिजगंज थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, पुलिस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here