योगी के रोड शाे में उमड़े लोग, संतों महंतो ने किया मंत्रोचार, बजाए शंख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शनिवार को सीसामऊ क्षेत्र के बजरिया रामबाग से संगीत चौराहे तक हुए रोड में जनसैलाब उमड़ा। दोपहर 1.30 बजे जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सबसे पहले संतों और महंतों ने मंत्रोचार कर उनका स्वागत किया फिर शंख बजाकर रोड का उद्घोष किया।

रोड में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे से ही भाजपा कार्यकर्ता जय श्रीराम का संकीर्तन करते हुए पहुंचे और पूरे रास्ते जयघोष करते हुए चल रहे थे। रोड शो के हर मार्ग और गली में कमल साड़ी पहने महिला मोर्चा की बहनें हर तरफ दिखाईं पड़ रही थी। मुख्यमंत्री के लिए भगवा रंग से रथ को सजाया गया था।

महिलाओं ने भी जगह-जगह कमल फूल का निशान बने पोस्टर लेकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। भरी हुई सड़कों के अलावा लोग छतों और खिड़ियों पर खड़े होकर मुख्यमंंत्री का अभिवादन किया। रोड के अवसर पर पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास, सिंधी समाज के भोला साईं, महंत उद्दितानंद ब्रह्मचारी, महंत गिरजा शंकर शुक्ला, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष, मानवेंद्र सिंह, मनोज महाकाल,महापौर प्रमिला पांडे, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह, विधायक महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार सुरेंद्र मैथानी अरुण पाठक, अभिजीत सिंह सांगा, अविनाश सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया उपेंद्र पासवान शामिल रहे।

CM Yogi In Kanpur: People gathered in the Chief Minister's roadshow

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आज कानपुर आगमन पर आईटीआई हेलीपैड पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पूर्व महापौर रवींद्र पाटनी पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश राय क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा राकेश तिवारी नव तिवारी छात्र नेता कालिंद्री तिवारी ओमप्रकाश तिवारी विकास दुबे संदीप ठाकुर अनस उस्मानी सलीम अहमद राशिद आरफी अरविंद राज त्रिपाठी पूर्व विधायक गणेश दीक्षित कन्हैया गुप्ता आदि 20 नेताओं ने पुष्प स्टिक देकर स्वागत एवं अभिवादन किया।विज्ञापन

CM Yogi In Kanpur: People gathered in the Chief Minister's roadshow

वहीं हेलीपैड प्रस्थान के समय सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला सुनील साहू मंजू तिवारी अनीता दीक्षित पूर्व पार्षद विधि राजपाल राजेश यादव पवन सक्सेना क्षेत्रीय मीडिया संपर्क प्रमुख अशोक मिश्रा अशोक अंसवानी खेमराज शर्मा सहित 27 नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट की।

CM Yogi In Kanpur: People gathered in the Chief Minister's roadshow

मुख्यमंत्री के रोड शो से पहले विपक्ष के नेता नजर बंद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो से पहले ही प्रशासन ने विपक्ष के नेताओं को नजरबंद कर दिया। बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा फोर्स के साथ समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पार्षद अर्पित यादव के घर पहुंचे। वहीं, कांग्रेस नेता एआईसीसी सदस्य विकास अवस्थी को भी पुलिस ने बर्रा दो स्थित आवास में नजर बंद किया। विकास अवस्थी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। कहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व समर्थकों को दबाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के जाने की सूचना के बाद सभी नजर बंद नेताओं के घर से पुलिस बल हटा लिया गया।

CM Yogi In Kanpur: People gathered in the Chief Minister's roadshow

रोड शो के आयोजकों की पीठ थपथपा गए सीएम योगी
एक सप्ताह पहले जनसभा और शनिवार को रोड की सफलता से खुश हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानगर से विदाई लेते समय रोड शो के आयोजकों सांसद रमेश अवस्थी और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व दोनों जिलाध्यक्षों की पीठ थपथपा गए। रोड की सफलता के संबंध में कैबिनेट मंत्री और सरकार की ओर से चुनाव के प्रभारी सुरेश खन्ना से भी उन्होंने खुशी जाहिर किया।

मुख्यमंंत्री के वापस जाते समय जब सभी नेताओं ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया तो उन्होंने रोड शो की सफलता के लिए सभी को बधाई दिया। डेढ़ किमी से थोड़ा ज्यादा लंबे इस रोड शो को 12 ब्लाकों में बांटा गया था। हर ब्लाक में अलग-अलग समाजों के लोगों को शामिल किया गया था। रोड शो के दो दिन पहले से देर रात तक पदाधिकारियों की ओर से इसकी तैयारी चलती रही।

सीएम ने पूछा सीसामऊ में कैसी चर्चा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जब आईटीआई पर जब हेलीकॉप्टर से उतरे तो वहां पर भी लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होेंने लोगों से पूछा किया चुनाव को लेकर क्षेत्र में किस तरह की चर्चाएं हैं। स्वागत करने वालों में रवि प्रताप सिंह चौहान की उन्होंने पीठ भी थपथपाई।

इसी तरह मंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व महापौर रवींद्र पाटनी, दिनेश राय, अनूप अवस्थी , अनुराग शर्मा, राकेश तिवारी, नव तिवारी, कालिंद्री तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, विकास दुबे, संदीप ठाकुर गणेश दीक्षित, अशोक मिश्रा अशोक अंसवानी, खेमराज शर्मा सहित 27 नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भेंट की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here