प्रतापगढ़: बरात में आए पंजाब के युवक समेत दो की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

द्वारचार के लिए उठी बारात में डांस के दौरान चेन छिनैती की बात को लेकर शराब के नशे में धुत बारातियों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में पंजाब से रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने आए युवक समेत दो की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के लिए बरात पक्ष के पंद्रह लोगों को थाने ले गई है। पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्म पूरी कराई गई।

लालगंज कोतवाली के चकौडिय़ा गांव निवासी विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी लीलापुर के तिना गिरधर सहाय के दुखी गौतम के बेटे मनोज कुमार से तय थी। शनिवार को बारात चकौडिय़ा आई थी। रात ग्यारह बजे के करीब द्वारचार के लिए बाराती नाचते गाते रवाना हुए। इसी बीच नशे में धुत बारातियों में डांस के दौरान विवाद होने लगा।

डांस के दौरान ही बारातियों को एक पक्ष दूसरे पर चेन छिनैती का आरोप लगाने लगा। इसी बात को लेकर बारातियों के दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दूल्हे के रिश्तेदार सुल्तानपुर के देलियावां मुसाफिरखान निवासी बाइस वर्षीय पवनदीप, पंजाब के जालंधर निवासी बत्तीस वर्षीय इंद्रप्रीत सिंह एवं पचीस वर्षीय विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

Two young man murder in pratapgarh they come barat from punjab

पुलिस फोर्स की सुरक्षा में पूरी हुई शादी की रस्म

घटना की जानकारी पर आधी रात लालगंज कोतवाली नीरज कुमार यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और घायलों को इलाज के लिए भेजवाया। बाद में घायल पवनदीप की जिला अस्पताल एवं इंद्रप्रीत प्रयागराज एसआरएन पहुंचने पर मौत हो गई। इधर पुलिस करीब पंद्रह बारातियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।

बारातियों में मारपीट के चलते शादी रुक गई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शादी कर रस्म पूरी कराई गई। रात भर गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा। रविवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्ष पश्चिमी संजय राय मौक पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई और पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here