भाजपा पूर्वांचलियों की कब्रगाह, केजरीवाल देश के नेता: अनिल झा

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार सुबह मंत्री कैलाश गहलोत ने ना सिर्फ दिल्ली सरकार में मंत्री पद बल्कि साथ ही साथ पार्टी की प्रमुख सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. तो दोपहर होते होते बीजेपी नेता अनिल झा ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

बीजेपी से दो बार विधायक रहे पूर्वांचली नेता अनिल झा ने पार्टी से 30 सालों का रिश्ता तोड़कर आम आदमी पार्टी के साथ हो लिए. इस दौरान उन्होंने दबकर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और दिल्ली बीजेपी को पूर्वांचलियों कि कब्रगाह तक बता डाला. अब उन्होंने टीवी9 से विशेष बातचीत में कई अहम सवालों का जवाब दिया है साथ ही साथ बीजेपी को छोड़ने के पीछे क्या वजह रही है, यह भी बताया है.

क्यों दल बदलना पड़ा?

उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि पूर्वांचल के लोगों के साथ न्याय होना चाहिए. सामाजिक न्याय के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल जी हैं. पूर्वांचल के लोगों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और उनके लीडरशिप को भरने का काम उन्होंने किया.

बीजेपी दफ्तर को आपने कब्रगाह क्यों बताया?

पूर्वांचल के लोगों की वहां क्या स्थिति है. प्रदेश अध्यक्ष के कमरे को आप देखिए और पूर्वांचल के लोगों का दड़बा देखिएगा.

इतने साल क्यों लग गए ये बात समझने में?

आदमी इंतजार करता है कि शायद आज सुधार हो जाए. कोई लालच थोड़ी है. मैं तो विधायक पहले भी बन गया था छात्र संघ का अध्यक्ष रहा. पूर्वांचल के लोग बीजेपी को पसंद नहीं है.

आप कह रहे हैं कैलाश गहलोत बीजेपी में जाएंगे, आप AAP में आए हैं. दल बदलने का मौसम है क्या? इस सवाल पर अनिल झा ने कहा कि कैलाश गहलोत की बात वही जाने. नेता से मंत्री बनता है. अरविंद केजरीवाल देश के नेता हैं. बीजेपी में भी बड़े नेता हैं. नितिन गडकरी जी हैं, नेता बनते हैं विधायक आते-जाते रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here