करहल में कराह रही है सपा, अखिलेश पर ब्रजेश पाठक का पलटवार

उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. राज्य में विपक्षी सपा ने उपचुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ अधिकारियों के नाम लिया. राज्य में मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने कुछ पुलिसकर्मियों पर नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई भी की है.

समाजवादी पार्टी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सपा अपनी गुंडा-माफिया गिरी से बाज नहीं आ रही है. सपा के गुंडे मतदान के दौरा आम जनता को धमका रहे हैं. ये लोग हार देखकर अब फेस सेविंग में लगे हुए हैं.

दलित युवती की मौत पर हमला

ब्रजेश पाठक ने करहल में दलित युवती की मौत पर सपा को घेरते हुए कहा कि सपा को वोट नहीं देने की वजह से उसकी हत्या कर दी गई. यह लोग जनता को धमकाकर वोट लेना चाहते हैं और संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं. डीप्टी सीएम ने आरोप बीजेपी को वोट देने की बात कहने पर दलित बेटी की हत्या कर दी गई.

उन्होंने कहा कि प्रशांत यादव नामक व्यक्ति लड़की को अपने साथ लेकर गया था. इसके बाद उसके बाद उसकी लाश मिली. यह लोग केवल “पीडीए-पीडीए” चिल्लाते हैं, लेकिन इनका पिछड़े समाज से कोई लेना-देना नहीं है. पूरे प्रदेश के दलित समाज को सपा के कुकृत्यों का संज्ञान लेना चाहिए.

सपा राज में गुंडागर्दी

पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही राज्य में गुंडों का बोलबाला हो जाता है. जब-जब ये सत्ता में आए, इन्होंने अपराधियों को बढ़ावा दिया. जनता सपा के शासनकाल को देख चुकी है और जानती है कि उस समय उनका कोई सुनने वाला नहीं होता. चुनावों में सपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए पाठक ने कहा कि सपा के लोग बुर्का पहनकर मतदान का प्रयास कर रहे हैं.

सपा प्रमुख अधिकारियों को धमका रहें

पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अधिकारियों के नाम लेने पर कहा कि वह अधिकारियों को धमका रहें है.उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय अधिकारियों को पीटा गया था. लोहिया वाहिनी के गुंडों ने लखनऊ में सीओ को गाड़ी में टांगकर एसपी ऑफिस में घुसा दिया था. समाजवादी पार्टी पर परिवार वाद का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा यादव परिवार और एक कुनबा की पार्टी है. यह केवल परिवार की राजनीति करने वाली पार्टी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here