टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, चोट के चलते भारत लौटा ये खिलाड़ी

22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड में कुल 18 खिलाड़ियों को जगह दी है. वहीं, 3 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर ऑस्ट्रेलिया गए हैं. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम का एक तेज गेंदबाज चोट के चलते भारत लौट आया है. वहीं, इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए बीसीसीआई ने एक दूसरे खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया है.

सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले तेज गेंदबाज खलील अहमद चोटिल हो गए हैं. बता दें, खलील अहमद को इस सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था. लेकिन वह चोट के चलते भारत लौट आए हैं. दरअसल, खलील को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापिस भेज दिया गया. अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को मिली जगह

खलील अहमद की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भारत के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. बता दें, यश दयाल हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी20 टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिए मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिए. दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका भेज दिया गया था. खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकते तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था.’

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here