मीरापुर में वोटर पर पिस्टल तानने का मामला, महिला ने बताई सच्चाई

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई थी. इसमें कई सीटों पर जमकर हंगामा हुआ था. मीरापुर सीट पर भी बवाल हुआ था. इस बीच एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सामने आया था, जिसमें वो महिला वोटर पर पिस्टल तानते नजर आए थे. उसी महिला ने इस घटना की सच्चाई बताई है. इलाके में पथराव की घटना पर भी महिला ने जवाब दिया है. उसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए हैं.

बुधवार को मीरापुर में वोटिंग के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि पुलिस लोगों को वोट डालने से रोक रही है. थाना प्रभारी उन पर बंदूक तानकर धमका रहे हैं. अखिलेश ने कार्रवाई की मांग भी की थी.

घर से निकली तो पुलिसवालों ने रोक लिया

पुलिस से बहस करती ककरोली गांव की महिला तोहिदा ने बताया उनके पास वोट डालने की पर्ची और आधार कार्ड भी था. मगर, सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे जब वो घर से निकलीं तो पुलिसवालों ने रोक लिया. पुलिस ने उनको वोट नहीं डालने दिया. बंदूक दिखाकर रोक लिया.

इलाके में पथराव की बात को लेकर भी महिला ने जवाब दिया. उसने कहा कि किसी ने पथराव नहीं किया. वोट डालने से रोके जाने पर कुछ भीड़ जमा हुई थी. पुलिस ने बल प्रयोग किया था, जिसमें लोगों को चोटें भी आईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here