महाराष्ट्र-झारखंड में नहीं बदलेगी सरकार, लोगों को पसंद आया शिंदे-सोरेन का काम

महाराष्ट्र में कौन कितनी सीटों पर आगे

  • बीजेपी- 130
  • शिवसेना (शिंदे गुट)- 56
  • एनसीपी( अजित गुट)- 35
  • कांग्रेस- 19
  • शिवसेना (यूबीटी) – 16
  • एनसीपी (शरद गुट) -13

सुप्रिया श्रीनेत ने दिया ये बयान

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव नतीजे हमारी उम्मीदों के विपरीत हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. साथ ही, हमें खुशी है कि हमने झारखंड में अच्छा प्रदर्शन किया है. महाराष्ट्र चुनाव निराशाजनक रहा है. महाराष्ट्र में हमारा अभियान अच्छा था.

चुनाव आयोग के आंकड़े क्या कह रहे?आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वो वर्तमान में 81 में से 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

महाराष्ट्र-झारखंड में जो अब तक नहीं हुआ था वो हुआमहाराष्ट्र और झारखंड में जो अब तक नहीं हुआ था वो हुआ है. महाराष्ट्र में जहां बीजेपी ने इतिहास रचा है वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन ने 24 साल की परंपरा तोड़ दी है. पहले बात महाराष्ट्र की करते हैं. यहां पर बीजेपी ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. रुझानों में उसे 126 सीटें मिल रही हैं. इससे पहले 2014 में उसने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी. झारखंड में हेमंत सोरेन 24 साल की परंपरा तोड़ते हुए सरकार बना रहे हैं. यहां पर अब तक सरकार रिपीट नहीं हुई है.

चुनाव आयोग के आंकड़े क्या कह रहे?

आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वो वर्तमान में 81 में से 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

महाराष्ट्र-झारखंड में जो अब तक नहीं हुआ था वो हुआ

महाराष्ट्र और झारखंड में जो अब तक नहीं हुआ था वो हुआ है. महाराष्ट्र में जहां बीजेपी ने इतिहास रचा है वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन ने 24 साल की परंपरा तोड़ दी है. पहले बात महाराष्ट्र की करते हैं. यहां पर बीजेपी ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. रुझानों में उसे 126 सीटें मिल रही हैं. इससे पहले 2014 में उसने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी. झारखंड में हेमंत सोरेन 24 साल की परंपरा तोड़ते हुए सरकार बना रहे हैं. यहां पर अब तक सरकार रिपीट नहीं हुई है.

महाराष्ट्र में NDA का दोहरा शतकरुझानों में महाराष्ट्र में NDA ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. वो 203 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, MVA 72 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे है. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 32 और कांग्रेस गठबंधन 46 सीटों पर आगे है.

महाराष्ट्र और झारखंड के ताजा आंकड़े

महाराष्ट्र- NDA- 188, MVA-82, अन्य-18-

झारखंड- बीजेपी गठबंधन 39, कांग्रेस गठबंधन 41, अन्य-1

महाराष्ट्र में NDA आगे, झारखंड में कांटे की टक्कररुझानों में महाराष्ट्र में NDA 164 सीटों पर आगे चल रहा है. MVA 99 सीटों पर आगे है. अन्य 16 सीटों पर आगे है. वहीं, झारखंड में बीजेपी गठबंधन 37 और कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है.

महाराष्ट्र में बीजेपी को बहुमतरुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. वो 153 सीटों पर आगे है. MVA 114 सीटों पर आगे है. वहीं, झारखंड में बीजेपी गठबंधन 40 और कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर आगे है.

NDA-INDIA के बीच जोरदार टक्करऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा है. वहां मुकाबला एकदम कांटे का चल रहा है. वहीं, देश के अंदर महाराष्ट्र और झारखंड में भी गजब की सियासी फाइट देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र के रुझानों में NDA 137, MVA 125 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, झारखंड में बीजेपी गठबंधन 36 और कांग्रेस गठबंधन 29 सीटों पर आगे चल रहा है. अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.

दिग्गजों का क्या हाल है?

देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे

बारामती से अजित पवार आगे

एकनाथ शिंदे आगे चल रहे

आदित्य ठाकरे आगे चल रहे

चंपई सोरेन आगे चल रहे

महाराष्ट्र-झारखंड में तगड़ी फाइटमहाराष्ट्र में 265 सीटों के रुझान में बीजेपी गठबंधन 132 और कांग्रेस गठबंधन 123 सीटों पर आगे है. वहीं, झारखंड में बीजेपी गठबंधन 34 और कांग्रेस 27 सीटों पर आगे है.

महाराष्ट्र और झारखंड में गजब की लड़ाईमहाराष्ट्र और झारखंड में गजब की लड़ाई देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र में 214 सीटों के रुझान में NDA 113 और MVA 95 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, झारखंड में बीजेपी गठबंधन 31 और कांग्रेस गठबंधन 26 सीटों पर आगे चल रहा है.

दोनों राज्यों में कौन आगे चल रहा?महाराष्ट्र में 101 सीटों के रुझान आ गए हैं. NDA 59 और MVA 41 सीटों पर आगे चल रहा है. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 16 और कांग्रेस गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रहा है.

कौन चल रहा आगे?महाराष्ट्र में 74 सीटों के रुझान आ गए हैं. NDA 45 और MVA 30 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं झारखंड में 10 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी गठबंधन 6 और कांग्रेस गठबंधन 3 सीटों पर आगे है.

झारखंड का क्या है हाल?झारखंड में अब तक 9 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी गठबंधन 6 और कांग्रेस गठबंधन 3 सीटों पर आगे चल रहा है.

महाराष्ट्र में तगड़ी फाइटमहाराष्ट्र में अब तक 46 सीटें के रुझान आए हैं. NDA 25 और MVA 20 सीटें पर आगे है. अन्य 1 सीट पर आगे है.

झारखंड का पहला रुझानझारखंड का पहला रुझान आ गया है, जिसमें NDA और INDIA को 2-2 सीटें मिल रही हैं.

वोटों की गिनती शुरूमहाराष्ट्र और झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में 288 सीटों और झारखंड में 81 सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती हो रही है.

बाबूलाल मरांडी बोले- हम सरकार बनाएंगेझारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ सरकार बनाएंगे और 51 से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे. लोगों ने एनडीए को वोट दिया है क्योंकि वे मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं.

क्या कहता है Exit Poll?नतीजों से पहले एग्जिट पोल के हिसाब से महाराष्ट्र-झारखंड की मोटी तस्वीर भी देख लीजिए. MATRIZE के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को 150 से 170 सीटें मिलती दिख रही हैं. महा विकास अघाड़ी को 110 से 130 जबकि अन्य को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं. PEOPLE’S PULSE का पोल कहता है कि एनडीए को 175 से 195 सीटें मिल सकती हैं. महा विकास अघाड़ी के खाते में 85 से 112 जबकि अन्य के खाते में 7 से 12 सीटें जा सकती हैं. वहीं चाणक्य स्ट्रैटजीज का अनुमान है एनडीए 152 से 160…अघाड़ी को 130 से 138 और अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. एक और एजेंसी पी मार्क के मुताबिक एनडीए को 137 से 157…एमवीए को 126 से 146 जबकि अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने की संभावना है.

देवेंद्र फडणवीस ने क्या बयान दिया?महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि CM फेस पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. सभी दल मिलकर निर्णय लेंगे. फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 10 साल से महाराष्ट्र की सत्ता के सूत्रधार हैं. वह बीजेपी के लोकप्रिय चेहरा हैं.

काउंटिंग से पहले क्या हो रहा?

महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों के चुनाव परिणाम आएंगे

15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट आएंगे

वायनाड के नतीजे से तय होगा प्रियंका गांधी का सियासी सफर

नतीजों से पहले राहुल गांधी, खरगे और नाना पटोले की बात हुई

शिवसेना UBT के सांसद संजय राउत का 160 सीटों पर जीत का दावा

नतीजों से पहले महायुति में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान तेज

बारामती में अजित पवार के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर लगे

शिंदे गुट के प्रवक्ता संजय शिरसाट का दावा- एकनाथ शिंदे होंगे मुख्यमंत्री

बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर का दावा-बीजेपी से सीएम हुआ तो वो फडणवीस होंगे

JMM ने चुनाव आयोग से क्या मांग की?झारखंड में JMM ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की मांग की है.JMM ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात किए जाने का आरोप लगाया है. उसने मतगणना केंद्रों के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है.

झारखंड में NDA-INDIA के बीच मुकाबलाझारखंड में इंडिया गठबंधन और NDA के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है. JMM फिर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रहा है, जबकि NDA सत्ता छीनने के लिए प्रयासरत है. कुछ एग्जिट पोल का अनुमान है कि NDA इंडिया गठबंधन को सत्ता से बाहर कर देगा, जबकि अन्य का अनुमान है कि झारखंड में इंडिया की वापसी होगी. सभी की निगाहें उन प्रमुख सीटों पर होंगी जो प्रमुख राजनेताओं के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here