मीरापुर रिजल्ट: मितलेश पाल- सुम्बुल राणा से 18630 वोटों से आगे

मीरापुर के चुनाव में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 57.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज हार-जीत का फैसला हो जाएगा। अभी तक रालोद ने सपा को पछाड़ा हुआ है। यहां जानें पल-पल का अपडेट।

15वें चरण की गिनती पूरी

NDA-मितलेश पाल-51617
Sapa-सुम्बुल राणा-32987
ASP-जाहिद हसन-15350

आठवें चरण की गिनती पूरी

नाैंवे चरण की मतगणना के अनुसार मिथलेश पाल, रालोद 3952 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2925 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 166 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 1122 मत प्राप्त हुए हैं। फिलहाल 19308 वोटों से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे चल रही हैं।

आठवें चरण की गिनती पूरी, चाैथे स्थान पर खिसकी बसपा

आठवें चरण की गिनती तक एआईएमआईएम के अरशद राना ने 1569 और बसपा के शाह नजर को सिर्फ 770 वोट मिले हैं। बसपा फिलहाल चौथे स्थान पर खिसक गई है।

मुस्लिम बहुल गांवों की मतगणना शुरू

मुस्लिम बहुल गांवों की मतगणना शुरू होते ही सपा समर्थकों के चेहरे पर खुशी की लहर दाैड़ गई। यहां सपा प्रत्याशी ने पहले बार अधिक वोट हासिल करने में कामयाबी हासिल की हैं। हालांकि अभी रालोद की बढ़त बरकरार है। नगला बुजुर्ग और सीकरी में सपा को अधिक मत प्राप्त हुए हैं। आसपा और बसपा की बात करें तो यहां बसपा के मुकाबले आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन बढ़त बनाए हुए हैं। इसी बीच मतगणना स्थल पर सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना और रालाेद प्रत्याशी मिथलेश पाल एक साथ पोज देती नजर आईं।

पर्ची के माध्यम से होगी बूथ संख्या 112 की गिनती
मीरापुर विधानसभा के बूथ संख्या 112 की गिनती पर्ची के माध्यम से होगी। तकनीकी कारणों से ईवीएम के मत काउंट नहीं हो पाए हैं। बूथ बेहड़ा सादात गांव का है।

आसपा तीसरे नंबर पर बसपा दाैड़ में सबसे पीछे

छठे चरण में में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 28977 वोट मिले हैं। सपा की सुम्बुल राना को 11465 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को 592 वोट मिले हैं। आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 8190 मिले हैं।

सातवें चरण में में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 2112 वोट मिले हैं। सपा की सुम्बुल राना को 3417 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को 132 वोट मिले हैं। आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1046 मिले हैं।

छठे चरण के नतीजे इस प्रकार रहे हैं

छठे चरण में में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 2112 वोट मिले हैं। सपा की सुम्बुल राना को 3417 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को 132 वोट मिले हैं। आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1046 मिले हैं। फिलहाल रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल 17512 वोट से आगे चल रही हैं।

पांचवे चरण में भी पिछड़ी सुम्बुल राना

पांचवे चरण में में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 5702 वोट मिले हैं। सपा की सुम्बुल राना को 1078 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को 176 वोट मिले हैं। आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1561 मिले हैं।

मीरापुर में इस प्रकार रहे चाैथे चरण के परिणाम

मीरापुर विधानसभा चौथे चरण में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 5332 वोट मिले हैं। सपा की सुम्बुल राना को 2734 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को 71 वोट मिले हैं। आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 977 मिले हैं।

मिथलेश पाल बोलीं-जनता की सेवा के लिए यहां आई हूं

रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल मतगणना स्थल पर ही माैजूद हैं। वह सुबह सबसे पहले मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की। माथा टेका और फिर मतगणना स्थल की ओर रवाना हुईं। इस दाैरान उन्होंने अमर उजाला के साथ अपने अनुभव बांटे।

तीसरे राउंड की मतगणना पूरी, रालोद प्रत्याशी रफ्तार पर

तीसरे चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड में सपा ने रफ्तार पकड़ ली है। रालोद प्रत्याशी को जहां  3597 मत मिले हैं वहीं सुम्बुल राना को 2717 वोट मिले हैं। बसपा के शाह नजर को 88 व आसपा के जाहिद हुसैन को 1332 मत प्राप्त हुए हैं। तीसरे राउंड में मुकाबले दिलचस्प हो चले हैं। रालोद और सपा के बीच कांटे की टक्कर के आसार हैं। हालांकि अभी तक रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल अब तक 7631 वोट से आगे चल रही हैं।

जीत की ओर बढ़ रही रालोद प्रत्याीश मिथलेश पाल

मीरापुर विधानसभा के दूसरे चरण के नतीजों के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल 5116 के साथ सबसे आगे चल रही हैं। वहीं सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को 920 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं बसपा प्रत्याशी को 63 वोट मिले हैं, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1303 मत प्राप्त हुए हैं। पहले और दूसरे चरण के नतीजों को देखें तो अभी तक रालोद प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं।

पहले बसपा जीती, इस बार क्या करेगा रुड़कली?

विधानसभा के मुस्लिम आबादी के रुड़कली गांव के रुख पर सबकी निगाह रहेगी। असल में लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ने यहां सपा और रालोद प्रत्याशी से ज्यादा वोट हासिल किए थे। वर्तमान सांसद चंदन चौहान गांव में 100 वोट का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। इस बार देखने वाली बात यह होगी कि रुड़कली का क्या रुख रहता है। तीन दलों से मुस्लिम प्रत्याशी होने के कारण वोटों में बिखराव का अनुमान है।

मोरना के मुकाबले पर सबकी निगाह

लोकसभा चुनाव में सपा और रालोद प्रत्याशी के बीच मोरना गांव में कांटे की टक्कर हुई थी। आठ बूथों में पहले दो पर रालोद प्रत्याशी को कम वोट मिले, लेकिन आठवें बूथ तक जाते-जाते मुकाबला कांटे का हो गया था। इस बार देखने वाली बात यह होगी कि रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल गांव में किस तरह वोट हासिल कर पाती हैं।

पहले चरण की वोटिंग पूरी,रालोद ने सपा को पछाड़ा

मीरापुर विधानसभा के पहले चरण के नतीजे आ चुके हैं। प्रथम चरण में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल 4253 वोट पाकर सबसे आगे चल रही हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1698 वोट मिले हैं। बसपा प्रत्याशी शाहनगर को मात्र 96 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं आसपा के प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1531 वोट मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here