दिल्ली: ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, छाती में घोंपा चाकू

दिल्ली में गुंडों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह आम जनता को तो छोड़िए पुलिस कांस्टेबल को अपना निशाना बना ले रहे हैं. गुंडे इतने बैखोफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है. उनके मन से डर मानों खत्म ही हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में गुंडे हत्या कर दे रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई.

दिल्ली में गुंडे कितने बेखौफ हो गए हैं. इस बात का अंदाजा आप इस खबर से ही लगा सकते हैं, जहां गोविंदपुरी इलाके में एक पुलिस सिपाही की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उन पर चाकू से वार किया गया. खून से लथपथ हालत में उनका शव तड़के सुबह गोविंदपुरी इलाके की गली नंबर 13 में लहूलुहान हालत में मिला. उनके शरीर पर दो जगह छाती और पेट में वार किया गया था.

CCTV खंगाल कर रही पुलिस

मृतक पुलिस कांस्टेबल की पहचान किरण पाल के रूप में हुई है, जो गोविंदपुर थाने में तैनात थे और वारदात की रात पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन पर चाकू से हमला किया गया और सुबह-सुबह उनका शव मिला. उनके शव के पास से उनकी सरकारी बाइक भी बरामद हुई. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है, जिससे की हत्यारों का पता लगाया जा सके.

पहली बार हुई ऐसी वारदात

फिलहाल सिपाही के परिजनों को उनकी मौत की जानकारी दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. दिल्ली में इस तरह का ये पहला सामने ही सामने आया है, जब वर्दी में और ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हत्या की गई हो. इससे पहले ऐसा मामला सामने नहीं आया था, जब चाकू से गोदकर पुलिस वाले को ही मौत के घाट उतार दिया गया हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here