रायबरेली: बोलेरो सवार ट्रैक्टर ट्राली से टकराए, तीन की मौके पर मौत, नौ गंभीर रूप से घायल

कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई । हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है । वही नौ लोग गंभीर रूप से घायल लोग हैं । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल घायलों को जिला अस्पताल किया गया ।

शनिवार देर शाम लगभग छह बजे सुल्तानपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर खड़ी धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई । हादसे में घायलों की चीख पुकार से क्षेत्र के लोग इकठ्टा हो गये । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। 

हादसे में घायल अशोक कुमार पुत्र गुरु प्रसाद उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी बल्दी खेड़ा, अखंड प्रताप पुत्र रमेश कुमार उम्र लगभग 11 वर्ष निवासी डीह , रिंसू पुत्र राजेंद्र उम्र लगभग 15 वर्ष वर्ष निवासी हरिवंश खेड़ा थाना हरचंदपुर, आनंद कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र लगभग 15 निवासी महराजगंज , प्रिंश पुत्र अशोक उम्र लगभग 8 वर्ष निवासी बल्दीखेड़ा, उर्मिला पत्नी अशोक उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बल्दीखेड़ा, रामलली पत्नी धुन्नीलाल लाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी शीतलखेड़ा , अवधेश पुत्र रामसेवक उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ठकुराइन खेड़ा , रिंशु पुत्र राजाराम उम्र 15 वर्ष निवासी डीह घायल हो गए । 

वही हादसे में धुन्नी सिंह पुत्र हरवादीन उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी शीतल खेड़ा, निर्मला पत्नी रामसेवक उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ऊसर का पुरवा , रमेश पुत्र राम प्रसाद उम्र 48 वर्ष डीह निवासी थाना महाराजगंज में घटना स्थल पर दम तोड़ दिया है । मृतकों के अलावा अन्य घायलों को उच्च इलाज के लिए जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है । कोतवाल ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है । घायलों का इलाज कराया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here