उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। कई जगहों में फाइनल घोषणा हो गई है, कई में होने वाली है। उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। इस पर योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जनता ने हमें काम के आधार पर वोट दिया है। अभी भी गणना जारी है। पिछली बार जिस तरह से हमने जीत दर्ज की थी, उसी तरह से हम इस बार भी जीत दर्ज करेंगे।
उपचुनाव के दौरान मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विपक्ष में है। उनके पास बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं है। उन्हें अपने किए हुए कामों को गिनाना चाहिए। पार्टी की विचारधारा पर चलना चाहिए। उनकी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह ने मूल्यों पर आधारित राजनीति की। समाजवादी पार्टी को अब मूल्यों पर आधारित राजनीति करनी चाहिए।