यूपी: ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, जीजा-साले सहित तीन की मौत

यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी। हादसे में बोलेरो सवार जीजा-साले और एक महिला की मौत हो गई। नौ लोग गंभूर रूप से घायल हुए हैं। एक साथ तीन लोगों की मौतों ने परिवार को झकझोर दिया। वह शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।  

मामला बछरावां कोतवाली क्षेत्र के शीतलाखेड़ा गांव का है। गांव निवासी धुन्नी सिंह की बेटी की शादी हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जुग्गा का पुरवा गांव में हुई है। शनिवार को उनकी बेटी के देवर का तिलकोत्सव कार्यक्रम था। धुन्नी सिंह रिश्तेदारों के साथ बोलेरो से तिलकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ गई

बछरावां-महराजगंज मार्ग होते हुए सभी लोग सलेथू रोड होकर हरचंदपुर जा रहे थे। असनी सुल्तानपुर गांव के पास सड़क किनारे पहले से ही धान लदी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। रात करीब 8 बजे बोलेरो पीछे से जाकर ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ गई। हादसे से बोलेरो सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर आकर सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी से मदद से बोलेरो सवार लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी बछरावां पहुंचाया। सीएचसी में शीतलखेड़ा निवासी धुन्नी सिंह (50) पुत्र हरवादीन, उनके साले एवं डीह निवासी रमेश (48) पुत्र रामप्रसाद और ऊसर का पुरवा गांव की रहने वाली उनके साढ़ू रामसेवक की पत्नी निर्मला (45) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं नौ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

बिना बीमा के बोलेरो दौड़ रही थी बोलेरो

रविवार को गांव में परिवार के सदस्यों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं लेते दिखे। परिवार की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं। गांव में भी घटना से ग्रामीण गमजदा दिखे। घटनास्थल पर रविवार को लोगों की भीड़ लगी रही। बोलेरो को खंती से बाहर निकाला गया। बताते हैं कि बोलेरो का कभी फिटनेस टेस्ट कराया ही नहीं गया था। 18 दिन पहले इसका पंजीकरण भी खत्म हो गया था। तीन से बिना बीमा के बोलेरो दौड़ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here