बिहार: मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया 2025 में 225 सीटें एनडीए का लक्ष्य

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने रविवार को बक्सर में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि एनडीए का लक्ष्य ‘2025 में 225 सीटें’ है और एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। महेश्वर हजारी ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और आगामी चुनावों में 225 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछली सरकारों की तुलना में अभूतपूर्व विकास किया है।

पिछले चुनावों में हुई थी ‘कन्फ्यूजन’
मंत्री ने स्वीकार किया कि पिछली बार के बिहार विधानसभा चुनाव में ‘कन्फ्यूजन’ के कारण जदयू को अपेक्षा से कम सीटें मिली थीं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हुए उपचुनाव में एनडीए ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की, जो गठबंधन की एकजुटता और लोकप्रियता का प्रमाण है। महेश्वर हजारी ने उपचुनाव में एनडीए की जीत को गठबंधन की एकता का नतीजा बताया। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि ऐसे क्षेत्रों में भी जीत मिली जहां 40 वर्षों से राजद का वर्चस्व था।

Bihar: Minister Maheshwar Hazari says NDA's target is 225 seats in 2025, told Nitish govt will be formed again

नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास को गिनाया
मंत्री ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्यभर में सड़कों का जाल बिछाया गया है। बिहार सरकार में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई। बिजली और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है। साथ ही शिक्षा और निवेश के क्षेत्र में बड़ी प्रगति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले बक्सर जैसे इलाके में विकास की कमी महसूस होती थी। लेकिन अब यहां का विकास देखकर लगता है कि यह राजधानी पटना से कम नहीं है।
 
‘आम जनता तक पहुंच रहा है विकास’
महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास कार्यों को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा जताया कि इसी विकास मॉडल के दम पर एनडीए अगले विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here