भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 22 नवंबर को शादी के दौरान दूल्हे द्वारा थार गाड़ी की छत पर बैठकर फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है।
वीडियो से हुआ खुलासा
चिकसाना थाने के सब-इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने बताया कि वायरल वीडियो लौधा नगला गांव का है। इसमें दूल्हा गौरव, जो डीग जिले के खेरिया पुरोहित गांव का रहने वाला है, थार गाड़ी की छत पर बैठकर बंदूक से हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और लड़की पक्ष को थाने बुलाया गया।
लड़की पक्ष का बयान
पूछताछ में लड़की पक्ष ने दावा किया कि फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक लाइसेंसी है। हालांकि, पुलिस ने हथियार की वैधता की जांच के लिए एक टीम गौरव के गांव भेज दी है।
पुलिस की सख्ती
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि हथियार अवैध निकला, तो दूल्हे और संबंधित पक्षों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शादी समारोहों में इस तरह की फायरिंग कानून का उल्लंघन है और इससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
समाज के लिए एक संदेश
यह घटना समाज में शादी समारोहों के दौरान हथियारों के प्रदर्शन और फायरिंग की खतरनाक प्रवृत्ति पर सवाल खड़ा करती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे कृत्यों से बचें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। इस मामले में जांच जारी है, और पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए इंतजार कर रही है।