पूर्व मंत्री की बेटी ने शादी से पहले फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मातम

मुंगेर। शेखपुरा जिले के कमासी गांव में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। जहां डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद पर कार्यरत 27 वर्षीय चंचल कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चंचल मत्स्यजीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री बच्चन देव चौहान की पुत्री थीं। वह गया जिले में डाक विभाग में कार्यरत थीं और दस दिन पहले छुट्टी लेकर शादी की तैयारियों के लिए अपने घर आई थीं।

जानकारी के मुताबिक, चंचल की शादी चार दिसंबर को शेखपुरा नगर थानाक्षेत्र के कारे गांव में तय थी। शादी के निमंत्रण कार्ड बंट चुके थे और घर में पंडाल सजाने का काम शुरू हो गया था। लेकिन शादी से पहले ही इस त्रासदी ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। मृतका की मां अनीता देवी सूरदासपुर स्थित एक मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं। परिवार में चंचल के अलावा एक भाई और एक बहन हैं।

घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। हालांकि अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
 
चंचल की अचानक हुई मौत ने परिवार और पूरे गांव में मातम छा दिया है। शादी की तैयारियों में जुटे घर के सदस्य अब इस अपूरणीय क्षति के कारण गम में डूबे हुए हैं। घटना ने क्षेत्र में शोक और सवालों का माहौल पैदा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here