पाकिस्तान में हिंसक हुआ प्रदर्शन, पीटीआई नेता की गोली लगने से मौत

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच इस्लामाबाद में हिंसा तेज हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के काउंसलर अब्दुल कादिर खान की गोली लगने से मौत हो गई. उन्हें बीती रात गोली मारी गई थी. राजधानी के ब्लू एरिया में हिंसक झड़पों के दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पूरे पाकिस्तान में हिंसा का माहौल छाया हुआ है.

पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अब्दुल कादिर की मौत पर शोक जताया और हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तारड़ ने बुशरा बीबी की आलोचना करते हुए उन्हें हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. बुशरा बीबी, जो इमरान खान की पत्नी हैं, लगातार अपने समर्थकों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान कर रही हैं.

डी-चौक पर तैनात हुआ सुरक्षा बल

इस्लामाबाद के डी-चौक से लेकर जिन्ना एवेन्यू के चीन चौक तक कानूनी एजेंसी (LEAs) ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है. बुशरा बीबी के काफिले को 7वें एवेन्यू तक धकेल दिया गया है. शहर के प्रमुख बाजारों और स्थानों पर हिंसा की आशंका के चलते LEAs ने एफ-6 के सुपर मार्केट, एफ-7 के जिन्ना सुपर मार्केट और एफ-10, एफ-11, जी-6, जी-7, और जी-8 के केंद्रों को दिनभर के लिए बंद करने का आदेश दिया है.

हिंसा पर गहराया संकट

इस्लामाबाद में हालात बेकाबू हो गए हैं, जहां पीटीआई समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें जारी हैं. प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ और सरकारी प्रतिबंधों के बीच शहर में तनाव गहरा गया है. प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन पीटीआई समर्थकों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा.

इस पूरे घटनाक्रम ने देश में राजनीतिक अस्थिरता को और बढ़ा दिया है. अब्दुल कादिर खान की मौत और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बंद होने से इस्लामाबाद की स्थिति और चिंताजनक हो गई है. वहीं, बुशरा बीबी और सरकार के बीच तीखी बयानबाजी ने हिंसा को और भड़का दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here