शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “हम पिछले 10 सालों से यह सवाल उठा रहे हैं. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब भाजपा ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे. ईवीएम इस देश में धोखा है और अगर ईवीएम नहीं होगी, तो बीजेपी को पूरे देश में 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी. महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे जिस तरह से आए हैं, हम उसे स्वीकार नहीं करते. बैलेट पेपर पर चुनाव करवाएं और जो भी नतीजे आएंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे.