जम्मू-कश्मीर में गुरुवार शाम करीब 4.19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तारों से बाहर निकल गए। फिलहाल कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। एक अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 36.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.27 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 165 किलोमीटर की गहराई पर था।