थोड़ी देर में अमित शाह के साथ महायुति के नेताओं की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक से पहले देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मीटिंग चल रही है. ये मीटिंग दिल्ली में सुनील तटकरे के आवास पर हो रही है. इसके बाद अमित शाह के साथ महायुति (बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे और अजित पवार) के नेताओं की बैठक होगी. इसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहेंगे.

महाराष्ट्र की इस सियासी हलचल के बीच एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसका मकसद एक बार फिर एनसीपी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना है. हमें और ज्यादा काम करने की जरूरत है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. हमारा अगला लक्ष्य दिल्ली विधानसभा चुनाव है. हम जल्द ही दिल्ली में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन करेंगे.

हार की वजह से ईवीएम को दोष दे रहा विपक्ष

अजित पवार ने ईवीएम पर विपक्ष के आरोपों को भी नकारा. अजित ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी चुनाव में मिली हार की वजह से ईवीएम को दोष दे रहा है. विपक्ष के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. महायुति से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हम एकजुट हैं. हम लोगों के बीच कोई मतभेद नहीं है. हम भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी के केंद्रीय नेता बैठक करेंगे. इसमें महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर फैसला लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here