झारखंड: स्टीफन मरांडी चुने गए प्रोटेम स्पीकर, 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा सत्र

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. प्रोफेसर मरांडी महेशपुर सीट से विधायक चुने गए हैं. झारखंड विधानसभा का सत्र 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा. शपथ ग्रहण के बाद सीएम सोरेन ने सिद्धो कान्हू और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वो प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. यहां उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इसके बाद कैबिनेट की बैठक में प्रोटेम स्पीकर पद पर स्टीफन मरांडी के नाम की मुहर लगी.

सरकार के शपथ ग्रहण के बाद सीएम सोरेन ने अग्निवीर अर्जुन महतो के परिवार से मुलाकात की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘झारखंड की वीर भूमि के लाल बोकारो के चंदनकियारी से अग्निवीर अर्जुन महतो ने कुछ दिन पहले देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी’.

अर्जुन महतो के परिवार के साथ खड़ी है सरकार

‘आज अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण के बाद वीरगति प्राप्त अग्निवीर अर्जुन महतो के आश्रित, भाई बलराम महतो को सरकारी नौकरी और अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की. इस दुःख की घड़ी में राज्य सरकार अग्निवीर अर्जुन महतो के पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है’.

केंद्र सरकार अग्निवीरों को पूर्ण सैनिक का दर्जा दे

इस पोस्ट में उन्होंने केंद्र सरकार से अपील भी की है. उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार से निवेदन करता हूं कि सभी अग्निवीरों को पूर्ण सैनिक का दर्जा दिया जाए. वीरगति पाने करने वाले जांबाज जवानों में भेदभाव समाप्त हो. शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो अमर रहें. झारखंड के वीर शहीद अमर रहें’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here