कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपनी पार्टी के बड़बोले विधायक हुमायूं कबीर को विधानसभा में कड़ी फटकार लगाई। पार्टी लाइन के विरूद्ध हालिया टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी होने के अगले दिन मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर से विधायक कबीर मुख्यमंत्री से मिलने विधानसभा में उनके कक्ष में गए थे।सूत्रों के अनुसार, नाराज ममता कबीर को देखते ही भड़क गईं और पूछा कि तुम इतना क्यों बोल रहे हो? ज्यादा बात करने को किसने कहा? चुप रहो। ममता ने कबीर को पहले शोकॉज का तुरंत जवाब देने को कहा। दरअसल, प्रश्नकाल के बाद कार्यवाही समाप्त होने के बाद ममता से तृणमूल के विधायक उनके कक्ष में मिल रहे थे। उसी दौरान कबीर भी उनसे मिलने पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री ने उन्हें फटकार लगाईं।
पार्टी ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को हुमायूं कबीर को मीडिया में उनकी हालिया टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। कबीर ने मंगलवार को कहा था कि पार्टी के भीतर एक खेमा ममता बनर्जी द्वारा लिए गए प्रत्येक निर्णय को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद पार्टी की अनुशासन समिति ने शीर्ष नेतृत्व के सख्त निर्देश के बावजूद सार्वजनिक रूप से इस तरह की टिप्पणी करने के लिए नोटिस जारी करते हुए इसका कारण कबीर को बताने को कहा है।
जवाब के लिए तीन दिन का समय
सोमवार को हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक रूप से बोलकर पार्टी का अनुशासन नहीं तोड़ सकता। कबीर को अपना जवाब भेजने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।