विंटर ऑपरेशन की तैयारी, पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर छानबीन जारी

सुरक्षाबलों ने कठुआ के पहाड़ी क्षेत्रों में छिपे बैठे आतंकियों के खिलाफ विंटर ऑपरेशन की तैयारी कर ली है। सर्दियों के मौसम में इन आतंकियों को मिलने वाली स्थानीय मदद की हर संभावना को समाप्त करने के लिए अभियान छेड़ा गया है।

पुलिस ने पिछले तीन दिन में चालीस से ज्यादा ठिकानों को खंगाला है। इनमें पाकिस्तान में बैठे कुछ आतंकियों के घर और रिश्तेदारों के यहां तलाशी और पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि लगातार इनपुट मिल रहे हैं और जल्द ही ऑपरेशन शुरू होगा। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना ने बताया कि पिछले दो तीन दिन के भीतर ही 40 लोकेशन को खंगाला गया है।

काफी मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इनकी तकनीकी जांच की जा रही है। आतंकी मॉडयूल को किसी तरह की रहने, खाने आदि की कोई मदद तो नहीं दी जा रही है, इसका पता लगाया जा रहा है। पूछताछ के हिरासत में लिए गए लोगों की आतंकियों की मदद करने के संबंध में शामिल होने को लेकर भी जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को लगातार इनपुट मिल रहे हैं जिसपर सक्रियता से काम चल रहा है।

हमारे जवान अलर्ट हैं, पहाड़ी क्षेत्रों में सेना, एसओजी, सीआरपीएफ मिलकर संयुक्त अभियान चला रहे हैं। जल्द ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। बताया कि पाकिस्तान आतंकी बन बैठे नौ से दस लोगों की पहचान की गई है। उनके यहां भी सर्च की जा रही है। ताकि लीड या कांटेक्ट मिले। इसी संदर्भ में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है। बताया कि मकसद है कि किसी भी तरह की आतंकी नेटवर्क को लोकल मदद नहीं मिलनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here