डीएम-एसडीएम ने बनाया किसान वाला भेष, सिर पर बांधा गमछा और पहुंच गए धान खरीद सेंटर

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में किसानों की समस्याओं को जानने के लिए गमछा बांधकर धान खरीद केंद्र पर DM पहुंचे. इस दौरान DM के साथ SDM भी पहुंचे थे. दोनों लोगों ने धान खरीद केंद्र पर पहुंचकर केंद्रों की व्यवस्था और किसानों की परेशानी के विषय की जानकारी ली. दोनों अधिकारी अपनी पहचान छुपाकर बिल्कुल साधारण वेशभूषा में मंडी पहुंचे थे. जैसे ही लोगों का पता चला कि साधारण से दिखने वाले यह दोनों लोग अधिकारी है, तो सभी लोग भौचक्के रह गए.

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के DM विलास भोसकर और SDM रवि राही सर पर गमछा बांधकर गुरुवार को धान खरीद केंद्र पहुंच गए. यह पहुंच कर उन्होंने लाइन में लगकर पहले टोकन लिया और बाद में लाइन में ही लगकर किसान और धान खरीद केंद्र के व्यवस्था की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि किसी को शक न हो इसलिए दोनों अधिकारी ट्रैक्टर पर बैठकर पेटला धान उपार्जन केंद्र पहुंचे थे.

लाइन में लगे DM और SDM

यहां पहुंचकर दोनों ने पहले टोकन प्रक्रिया की जानकारी ली, जिसके लिए वह कई घंटे तक लाइन में खड़े रहे थे. इसी दौरान उन्होंने धान खरीद केंद्र पर पहुंचे किसानों से विभिन्न विषयों की जानकारी ली. किसानों से साथ बैठकर उन्होंने केंद्र के कर्मचारियों के व्यवहार और व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. धान की तुलाई करवाने के बाद डीएम और एसडीएम ने तौल पत्रक की ऑनलाइन एंट्री भी करवाई.

बिचौलियों के झांसे से बचे किसान

इन सभी चीजों के बाद लोगों का पता चला कि यह हमारे क्षेत्र के डीएम और एसडीएम है, तो सभी किसान हैरान रहे गए. वहीं, मंडी के अधिकारी और कर्मचारी भी इस बात हैरान-परेशान हो गए. इसके बाद DM ने मंडी प्रबंध समिति को निर्देश दिया है कि वह किसानों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा करें. साथ ही उन्हें कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. DM ने किसानों से कहा कि खरीदी के दौरान चौकस रहे और बिचौलियों के झांसे में ना फंसे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here