महबूबा मुफ्ती ने किया वैष्णो देवी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से माता वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले ट्रैक पर रोपवे बनाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल में तब्दील नहीं किया जाना चाहिए।

महबूबा मुफ्ती  ने कटरा में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि इस परियोजना से वहां के स्थानीय दुकानदारों, मजदूरों और अन्य लोगों की आजीविका पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह एक धार्मिक स्थल है, इसे पर्यटन स्थल के रूप में बदलने के बजाय इसे उसी तरह से देखा जाना चाहिए, जैसे यह है। महबूबा ने इस परियोजना को लेकर जो विरोध हो रहा है, उसकी भी आलोचना की। उन्होंने कटरा में हाल ही में हुई हिंसा के बाद विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को तुरंत वापस लेने की मांग की।

महबूबा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में पहले से ही बेरोजगारी की दर देश में सबसे अधिक है और सरकार की तरफ से किसी प्रकार की सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है, जबकि निजी निवेश भी नहीं आ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य को मुफ्त में बिजली देने से जम्मू और कश्मीर को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। महबूबा ने यह भी कहा कि बारिदार समुदाय जो पहले श्री माता वैष्णो देवी के प्रबंधन का काम करता था। अपनी भूमिका समाप्त होने से नाराज है और लगातार विरोध कर रहा है।

उन्होंने उपराज्यपाल से अपील की कि वे इस परियोजना पर पुनर्विचार करें और इस बात का ध्यान रखें कि स्थानीय लोगों की आजीविका का क्या होगा। इस बीच कांग्रेस के जम्मू और कश्मीर अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कटरा का दौरा किया और श्री माता वैष्णो देवी समिति के अध्यक्ष और पार्टी नेता भूपिंदर सिंह जमवाल से मुलाकात की। उन्होंने विरोध कर रहे लोगों का एक ज्ञापन भी लिया जिसमें परियोजना को लेकर चिंता जताई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here