सीधी जिले के भुइमाड़ क्षेत्र के गोटियान टोला में स्थित एक खलिहान में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे धान की फसल में अचानक आग लग गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। घटना में सावित्री सिंह गोड़ और तीन अन्य किसानों की करीब 160 क्विंटल धान की फसल जलकर खाक हो गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और यह अज्ञात कारणों से हो सकती है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे इसे नियंत्रित नहीं कर पाए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन वे मौके पर समय रहते नहीं पहुंच सके, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फसल नष्ट हो गई। किसानों के लिए यह घटना बड़ी त्रासदी बनी है, क्योंकि उनकी मेहनत और समय की लागत पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
इस मामले में प्रभारी तहसीलदार दशरथ सिंह ने कहा कि आग की सूचना प्राप्त होने के बाद शनिवार को पटवारी की टीम को मुआवजा सर्वे के लिए भेजा जाएगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, यह घटना उन किसानों के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो रही है, जिनकी मेहनत का फल इस अप्रत्याशित आग ने चट कर लिया।